September 23, 2023

औरैया: एक नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाला सिरफिरा लेकर पिछले कई दिनों से फरार हैं। बालिका की बहन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके फलस्वरूप आरोपी पक्ष बराबर पीड़ित परिवार को धमकी देने में लगा हुआ हैं। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीखमपुर का है। भीखमपुर निवासी मधु पुत्री विश्वनाथ ने पुलिस अधीक्षक समेत उच्च अधिकारियों को भेजें शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी बहन उसके पास रहती थी और वह 10वीं की छात्रा है और नाबालिग है। शिकायती पत्र उसने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला राहुल पुत्र दीपचंद्र निवासी लकका का पुरवा दिबियापुर उसे बीते 19 नवंबर को कहीं बहला-फुसलाकर ले गया। पीड़िता मधु के अनुसार इस मामले में कोतवाली में राहुल के खिलाफ 363,366 में मुकदमा दर्ज कराया गया था मगर अभी तक पुलिस ने न तो आरोपी को पकड़ा है और न ही उसकी बहन को उन लोगों से मुक्त कराया। पीड़िता ने आरोपियों से यह भी आशंका जताई है कहीं उसकी बहन कि वह लोग हत्या न कर कर दें क्योंकि आरोपी पक्ष दबंग किस्म का है और उस पर कई मुकदमे भी दर्ज है। फिलहाल पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों को भेजें शिकायती पत्र में न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *