रिपोर्ट-आयुष गुप्ता (छोटू),औरैया- जिले के कई विकास खंडों में पिछले 2 दिनों से प्रधानों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शपथ दिलाई जा रही है। वही शपथ ग्रहण के बाद प्रधानों की पहली बैठक ग्राम पंचायतों में संपन्न हुई,इस बैठक में विकास का खाका तैयार किया गया। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों से गांव की समस्याओं पर बात की गई। प्रधानों की शपथ होने के बाद अब गांवों में विकास का पहिया दौड़ेगा।
सदर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर से दूसरी बार प्रधान चुने गए अभिषेक यादव ने कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शपथ ली। शपथ ग्रहण के अगले दिन गांव में पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी पंचायत सदस्य,प्रधान प्रतिनिधि अनुज यादव मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त गाजीपुर ईश्वरी प्रसाद में अनुपम अवस्थी पत्नी राहुल अवस्थी ने शपथ ग्रहण की और उसके बाद गांव में पंचायत की बोर्ड बैठक बुलाई गई।
इसी प्रकार ग्राम इकौरापुर गांव की प्रधान खुशबू देवी पत्नी पंकज यादव ने शपथ ग्रहण की। गांव में ग्राम पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में एक बैठक संपन्न हुई।
वहीँ अजीतमल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबरपुर देहात में पूर्व प्रधान आदित्य राजपूत की पत्नी ने शपथ ग्रहण के बाद सभी ग्राम पंचायत सदस्यों से गांव के विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी समस्या नहीं रहेगी,सभी को साथ लेकर ही काम कराया जाएगा।
कुल मिलाकर ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण के बाद हुई बैठक में विकास का मसौदा तैयार किया गया। अब यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि पंचायतों में प्रधानों की शपथ होने के बाद विकास का पहिया अति शीघ्र दौड़ने लगेगा।यह अलग बात है कि कुछ ग्राम पंचायत के प्रधान- पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने की वजह से शपथ नहीं ले सके, मगर समय रहते उपचुनाव करा कर उन्हें भी शपथ दिलाई जाएगी।