औरैया: पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली औरैया, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस कार्रवाई में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी बीती रात थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मोबाइल छीने जाने की घटनाओं में शामिल थे।


घटनाएं 6 नवम्बर की रात घटित हुईं —
पहली वारदात करीब 8:30 बजे भोले मंदिर के पास हुई, जहाँ नारायणपुर निवासी अखिलेश गौतम का मोबाइल झपट लिया गया। दूसरी वारदात 9:30 बजे जालौन चौराहे के पास हुई, जहाँ मनीष पुत्र मुन्नूलाल के साथ मोबाइल स्नैचिंग की गई।
इन घटनाओं पर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 830/2025 व 831/2025 धारा 304 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की। संयुक्त टीम ने संदिग्धों की तलाश में रातभर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के पास जालौन रोड पर तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, जिन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फिसल जाने से गिर पड़े।
भागते समय आरोपी अल्तमश उर्फ मुन्ना ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने संयमित तरीके से कार्रवाई कर तीनों आरोपियों —
1️⃣ भूपेंद्र राजपूत (निवासी जनेतपुर),
2️⃣ अल्तमश सिद्दीकी उर्फ मुन्ना (निवासी दयालपुर),
3️⃣ सचिन जाटव (निवासी भाऊपुर) — को दबोच लिया।


घायल होने के कारण तीनों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। तलाशी में पुलिस ने दो अवैध तमंचे, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, दो छीने गए मोबाइल, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस ने अब मुकदमे में धारा 317(2) व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर दी है। गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, स्वाट प्रभारी प्रशांत सिंह, सर्विलांस प्रभारी समित सिंह, व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना की तथा अपराधियों के नेटवर्क की जांच के निर्देश दिए।






