रिपोर्ट: आयुष(छोटू)/एनएस कुशवाहा
अटसू(औरैया): कस्बे में सहकारी संघ पानी की टंकी के पास विशाल श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। देर रात आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ला ने फीता काटकर एवं बाबा खाटू श्याम के दरबार की आरती उतार कर किया। इस दौरान रात भर श्रोता बाबा खाटू श्याम के गीतों पर झूमते रहे सुबह तक यह कार्यक्रम चला और इसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। कस्बे में आयोजित श्याम महोत्सव के आयोजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजसेवी एवं पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ला ने कहा इस तरह के आयोजन से आज की युवा पीढ़ी को काफी जानकारियां मिलती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत ही जरूरी है। आयोजक मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना की और पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। वही फंफूद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने भी वर्तमान परिवेश में धार्मिक आयोजनों की महती आवश्यकता बताई।
इससे पहले आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि लालजी शुक्ला,अनुराग शुक्ला,अधिशासी अधिकारी बलबीर सिंह आदि का बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम रात भर चलता रहा व श्याम महोत्सव में आए श्रोता खाटू नरेश के गीतों पर झूमते गाते रहे। इस अवसर पर आयोजक मंडल प्रशांत दीक्षित,शशांक दीक्षित, शरद दीक्षित,राजेश सिंह चौहान,मोहित उपाध्याय,रिंकू रईस,विजय दुबे लला सेंगर,अंशु के अलावा नागेश त्रिपाठी,मनोज मिश्रा,फंटू दीक्षित,पप्पू चौहान,राम चंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
औरैया: अटसू कस्बे में संपन्न हुआ श्याम महोत्सव,चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी ने किया उद्घाटन
औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a comment
Leave a comment