Auraiya Goldsmith Murder Case : जिले के कोतवाली औरैया क्षेत्र में हुए सर्राफा कारीगर हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह ₹3.50 लाख के लेन-देन को लेकर चला आ रहा विवाद था।


किराए के मकान में मिला था शव
घटना 14 जनवरी 2026 की है, जब लेडीज मार्केट (Ladies Market) स्थित एक किराए के मकान में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शहदुल्ला पुत्र अफसर अली के रूप में हुई। वह मूल रूप से हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से औरैया में सर्राफा कारीगर के रूप में कार्य कर रहा था।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के साथी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
₹3.50 लाख के विवाद में हत्या
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे। नाबालिग आरोपी के ₹3.50 लाख शहदुल्ला के पास जमा थे। कई बार मांगने के बावजूद रकम न लौटाने पर विवाद बढ़ गया। 13 जनवरी की रात शराब पार्टी के दौरान कहासुनी हुई, जो हिंसक झगड़े में बदल गई।


आरोपियों ने लोहे के मूसल से सिर पर वार किया और चाकू से गर्दन पर हमला कर शहदुल्ला की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से नकदी, आभूषण और सीसीटीवी डीवीआर लेकर फरार हो गए। मृतक का मोबाइल फोन नहर में फेंक दिया गया था।

दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
16 जनवरी 2026 को कोतवाली औरैया पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मधुपुर नर्सरी (Madhupur Nursery) के पास स्थित मंदिर के समीप से आरोपी शनी और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार हत्या में प्रयुक्त लोहे का मूसल और चाकू पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।


48 घंटे में खुलासे पर व्यापारियों ने किया सम्मान
सर्राफा कारीगर हत्याकांड के 48 घंटे में खुलासे से व्यापारिक समुदाय में संतोष देखा गया। व्यापार मंडल ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह सहित पुलिस टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू वाजपेई ने कहा कि पुलिस की तत्परता से व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।




