रिपोर्ट: सतेन्द्र सिंह सेंगर
औरैया: कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जनेतपुर के सामने आज दोपहर एक युवक की बाइक में पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , तथा उसके परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दुर्घटना की जानकारी दी गई। अस्पताल से चिकित्सकों ने युवक को रेफर कर दिया।
जनपद कानपुर देहात थाना सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम हाजिर पुर निवासी अनुज सिंह 36 वर्ष पुत्र देवसिंह गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने गांँव से बाइक द्वारा औरैया आ रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम जनेतपुर के सामने पहुंचा उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई , तथा घायल को 108 एंबुलेंस से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच चुके थे।