
लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसानों से गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जा चुका है। किसानों का पंजीकरण खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट पर 1 मार्च से प्रारंभ हो गया है । खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि एक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है । जिससे किसान मोबाइल पर ही गेहूँ क्रय केंद्र की लोकेशन,केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर जान सकेंगे ।प्रदेश में गेहूं खरीद की प्रक्रिया 1 अप्रैल से प्रारंभ कर दी जाएगी इसलिए किसानो को अपने रजिस्ट्रेशन तय सीमा के अनुरूप करना होगा गेहूं क्रय केंद्र पर उन्ही किसानो का गेहूं ख़रीदा जायेगा जिन किसान भाइयों ने अपना र्पंजीकरण करवा रखा होगा।समस्त किसान भाइयों से अपील है कि सरकारी या सरकार द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों में गेहूं बिक्री हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाये और समय से अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण सम्बंधित ध्यान योग्य मुख्य बातें :-
रजिस्ट्रेशन करवाते समय गेहूं के खेत का विवरण देना जरूरी है।
खेत के विवरण में खतौनी/खसरा संख्या, बोई गयी फसल गेहूं का रकबा भरना जरूरी है।
आधार कार्ड , बैंक पास बुक व राजस्व अभिलेखों का सही विवरण दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका प्रिंट जरूर ले लें।
मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन ड्राफ्ट फिर से प्रिंट किया जा सकता है।
मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन में संशोधन किया जा सकता है।
क्योंकि एक बार लॉक होने के बाद उसमें कोई सुधार नहीं हो सकता है।
जब तक आवेदन लॉक नहीं किया जाता है, रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी भेजी जाएगी।
100 क्विंटल से अधिक गेहूं की बिक्री के लिए एसडीएम से सत्यापन कराया जायेगा।