September 23, 2023
भीषण सड़क हादसा: बाराबंकी में खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,18 मजदूरों की दर्दनाक मौत

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषक सड़क हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की दुखद खबर सामने आ रही है। जी हां, जनपद के लखनऊ- अयोध्या नेशनल हाइवे(Lucknow Ayodhya National Highway) पर खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें लगभग 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य 19 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनका उपचार वहां चल रहा है। यह हादसा मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे हुआ।

खड़ी बस में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बाराबंकी(Barabanki) के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या(Ayodhya) सीमा के कल्याणी नदी(Kalyani River) के पुल पर बस का एक्सेल टूट जाने के कारण बस में खराबी आ गई और बस आगे चलने लायक नही रही। बस में हुई खराबी को देखते हुए चालक ने बस की मरम्मत करने के लिए बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और मरम्मत का कार्य करने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे मौके पर ही 18  लोगों की मृत्यु हो गई और 19 अन्य लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं।

हरियाणा से बिहार जा रहे थे मजदूर

पुलिस से यह भी बताया कि यह बस हरियाणा(Haryana) के पलवल(Palwal) से बिहार(Bihar) जा रही थी जिसमे काफी संख्या में मजदूर लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार,बस खराब होने के बाद चालक ने यात्रियों से आराम करने को कहा और स्वयं व परिचालक बस की मरम्मत करने में जुट गए। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और इस प्रकार का हादसा हो गया।

प्रधानमंत्री ने हादसे पर व्यक्त किया अपना दुख,परिजनों को दी आर्थिक सहायता

देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही ट्वीट किया कि यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी(CM Yogi) जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।


वहीं, पीएमओ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पीएम मोदी ने यूपी के बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।