
रिपोर्ट:सतेन्द्र सेंगर
औरैया: नगर के प्रमुख चौराहे पर टीआई श्रवण तिवारी ने दो पहिया वाहन चालक जोकि बिना हेलमेट और दो से अधिक सवारी बैठाये मिले उन्हें पहले फूलमाल पहना कर स्वागत किया जिसके बाद उनका ई-चालान कर पुनः यह गलती न दोहराने की अपील की । जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक बाइक पर पांच लोगों को सवार होकर आते देख टीआई के सहकर्मियों ने उन्हें रोका जैसे ही बाइक रुकी तो बाइक में सवार महिला फूटफूट कर रोने लगी महिला को रोता देख टीआई श्रवण तिवारी थोड़ा सा नरम हो गये और बाइक चालक को फूल माला पहना कर उन्हें दोबारा इस प्रकार की गलती न करने की सलाह दी एवं बाइक को चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की |