September 23, 2023
कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल हेतु कर्मचारी नियुक्त

कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते जिलाधिकारी औरैया

औरैया: जनपद में कोरोना (Covid-19) महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 100 शैय्या अस्पताल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक लेखपाल राम नरेश गुप्ता व रणवीर सिंह तथा अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लेखपाल अवनीश कुमार प्रथम व अमरेश यादव व रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लेखपाल अश्वनी यादव व मोहम्मद रिजवान की ड्यूटी लगाई गई है। उनकी निगरानी के लिए पवन कुमार नायब तहसीलदार व मोहम्मद असलम तहसीलदार न्याय को नियुक्त किया गया है। उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ससमय अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर कोविड-19 के मरीजों को दवा किट,खानपान आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने 3 जोनल और 7 सेक्टर अधिकारी भी किये नियुक्त

जिलाधिकारी द्वारा जनपद को 3 जोन और 7 सेक्टर में बदला गया है। जोन की सीमाएं तहसील की सीमायें एवं सेक्टर की सीमायें ब्लाक की सीमाएं होंगी। उप जिला मजिस्ट्रेट जोन के अधिकारी होंगे एवं खंड विकास अधिकारी सेक्टर लेवल अधिकारी होंगे। सेक्टर लेवल अधिकारी जोनल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।

सेक्टर प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने सेक्टर की सभी निगरानी समितियों  को एक्टिवेट कर पॉजिटिव पाये गये रोगियों को तथा उनके संपर्क में आए लोगों को दवा वितरण का कार्य करवाया जाएगा।

जनपद में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसका अनुपालन समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस उपाधीक्षक के साथ मिलकर करवाएंगे।  सेक्टर तथा जोनल में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा साबुन सेनेटाइजर का इस्तेमाल करवाये जाने हेतु प्रेरित करेंगे।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा मरीजों हेतु दवा आक्सीजन आदि की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य निरन्तर रूप से कराया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यक खाद्य सामग्रियों की जो कालाबाजारी करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *