
औरैया: पूरे देश में आज से सड़क सुरक्षा जागरूकता महीने की शुरुआत हो गयी है इस पूरे महीने सड़क में चलने वालों को सड़क के नियमों का पालन करने के लिये आगाह किया जायेगा।
आज औरैया में एसपी सुनीति सिंह ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं लोगों से सड़कों में चलने के लिये बनाये गये नियमों का पालन करने की अपील की। औरैया टाइम्स जनपदवासियों से अपील करता है कि यातायात नियमो का पालन करें।