औरैया: जिला संयुक्त चिकित्सालय जनपद औरैया के तत्वाधान में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक भारती ने फीता काटकर किया और स्वयं रक्तदान कर सभी को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


अपने संबोधन में श्री भारती ने कहा —
“रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है और समाज में मानवता व सहयोग की भावना को सशक्त किया जा सकता है।”

उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से ऐसे मानवीय कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और चिकित्सा टीम ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया।







