September 23, 2023
औरैया: दुल्हन ने दूल्हे को काले चश्मे में देखकर अख़बार पढने को बोला; नहीं पढ़ सका तो किया शादी से इनकार

औरैया- औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालीपुर में आई बरात में वरमाला के दौरान स्टेज पर  दूल्हे को काला चश्मा लगाए देखकर वधू पक्ष के लोगों को शंका हुई तो दुल्हे को चश्मा हटाकर अख़बार पढने को कहा गया। लेकिन चश्मा हटाने के बाद वह अख़बार नहीं पढ़ सका। उसकी आँखों में कमी होने  की जानकारी पर दुल्हन भड़क गई और उसने विवाह रचाने से मना कर दिया। लड़की  के पिता ने दूल्हे के परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सूचनाओं के अनुसार , जमालीपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी शिवम कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार से बेटी की शादी तय की थी। जिसकी बारात दिन रविवार को हमारे दरवाजे आई । रात्रि 10 बजे के करीब द्वारचार की रस्म शुरू हुई। जिसमे दूल्हे को काला चश्मा लगाए देखकर वहां उपस्तिथ लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। जब चश्मा उतारने को कहा गया तो शिवम कुमार आनाकानी करने लगे।

काफी कहासुनी के बाद उसने चश्मा उतारा और अख़बार पढने के लिए कहा गया , लेकिन वह अखबार नहीं पढ़ सका। यह बात दुल्हन के कानों तक जा पहुंची। दूल्हे को कम दिखने की बात पता चलते ही लड़की ने शादी करने से मना कर दिया। जिसके चलते रात भर दिए गए सामान और नुकसान की भरपाई को लेकर बातचीत चलती रही। अगले दिन सोमवार शाम को भी दोनों पक्ष से रिश्तेदार इकठ्ठे  हुए लेकिन कोई  निष्कर्ष नहीं निकल पाया। निष्कर्ष न निकल पाने पर यह मामला मंगलवार को कोतवाली जा पहुंचा। लड़की के पिता ने शादी तय कराने वाले और दूल्हे के परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *