September 23, 2023
बड़ी खबर : सपा के प्रदर्शन में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आगरा :  उत्तर प्रदेश में बीते दिन यानि गुरूवार को सपा समर्थकों ने बढती महंगाई एवं महंगाई, युवाओं की बेरोजगारी, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं,जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा द्वारा की गई कथित धांधली आदि मुद्दों पर समस्त जनपदों में तहसील मुख्यालय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया इसी बीच आगरा में सपा के प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला सामने आया है।  इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे स्पस्ट रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा सुनाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन में आई आगरा पुलिस जांच में जुट गई है एसपी सिटी आगरा रोहन बोत्रे ने वीडियो को संज्ञान ले लेते हुए जाँच के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल,बीते दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर समाजवादी समर्थकों ने पूरे प्रदेश में सभी तहसीलों पर विरोध प्रदर्शन किया आगरा में भी समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया इसी दौरान आगरा से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला सामने आया,वीडियो में सपा कार्यकर्त्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तभी किसी व्यकित ने बीच में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया जो कि वीडियो में स्पस्ट रूप से सुनाई दे रहा है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिस पर आगरा पुलिस जाँच में जुट गई है ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में समाजवादी पार्टी के कुछ स्थानीय पदाधिकारी भी नजर आ रहे हैं पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी इस वीडियो में देखे जा रहे हैं।

वीडियो के प्रकाश में आने के बाद इस मामले कि गंभीरता से जाँच शुरू हो गयी है एसपी सिटी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे किसी व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि पुलिस को जाँच के आदेश दे दिए हैं इसकी गंभीरता से जांच कि जाएगी साथ ही वीडियो कि प्रमाणिकता को भी चेक किया जायेगा जो तथ्य सामने आयेंगे उनके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कि जाएगी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *