September 23, 2023
लापरवाही:केवल कागजों में ही घोषित हुईं डिजिटल पंचायते,अभी तक शुरू नहीं हुई वाईफाई चौपाल की सुविधा

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह, औरैया: जनपद की कई ग्राम पंचायतों को लगभग 2 वर्ष पूर्व ही वाईफाई चौपाल जैसी सुविधा प्रदान की जा चुकी है लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पचायत सचिवों की लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने से रखा गया है वंचित। जी हाँ सत्य कुछ ऐसा ही है,सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरसेन,शहबदिया,जौंरा जैसी कई ग्राम पंचायतों में इस प्रकार की सुविधा होते हुए भी लोग नहीं उठा पा रहे हैं कम कीमत में बेहतर इन्टरनेट की सुविधा का लाभ। डिजिटल इंडिया के तहत केवल कागजों में ही पूर्ण हो रहा है डिजिटल पंचायत बनाने का लक्ष्य। हमारी टीम ने जब इन पंचायत के कुछ लोगो से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमे तो यही पता नहीं है कि ये डिब्बे (Router Box ) हमारे गाँव में जगह-जगह क्यों टाँगे गये हैं। कुछ लोगों ने तो डिब्बों में लगी बैटरी और सोलर पैनल के चोरी होने तक की बात कही। हालाँकि कुछ जागरूक लोगों ने बताया कि लगभग 2 साल पहले ये डिब्बे यह कहकर टाँगे गये थे कि आप लोगों को मुफ्त में Wi-Fi की सुविधा मिलेगी लेकिन अभी तक हम लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही के चलते यह सुविधा हमारे गाँव में  शुरू नहीं हो पाई है हम लोगों ने कई बार इसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान और सचिव से बात की लेकिन स्तिथि जस की तस है।उन्होंने आगे कहा कि आप लोग ही हमारी इस समस्या को जिलाधिकारी महोदय तक पहुचाये जिससे जल्द से जल्द यह सेवा शुरू हो सके और हमारे गाँव के युवा और बच्चे इस सुविधा का लाभ लेते हुए अपनी ऑनलाइन पढाई जारी रख सकें,हम किसानों को भी सरकार की योजनायें ,घोषणाएं ,जनपद की ख़बरें हमारे मोबाइल पर ही मिलती रहें ।

जाने,वाईफाई चौपाल क्या है?

भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत में बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी देनें के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर(Optical Fiber) के माध्यम से ग्राम पंचायतों को सीएससी वाईफाई चौपाल(Csc Wifi Choupal) की सुविधा देने का निर्णय लिया है और इसका प्रभाव कई राज्यों में दिखने भी लगा है । इसका मुख्य उद्देश्य कम कीमत में लोगो को अच्छी इन्टरनेट कनेक्टिविटी देते हुए सरकारी कि सरकारी सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है  भारत सरकार की वाई-फाई चौपाल योजना के तहत यह काम भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (Bharat Brodband Nigam Limited-BBNL) करता है। इस सुविधा का संचालन ग्राम पंचायत में संचालित किसी एक कॉमन सर्विस सेण्टर(Common Service Center) के माध्यम से किया जाता है और यह सुविधा ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क नहीं है इसके लिए लोगो को अपने कनेक्शन करवाने होंगे और निर्धारित प्लान्स के तहत मासिक शुल्क पर रिचार्ज करवाना होगा। ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी संस्थाओं जैसे प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सरकारी राशन की दुकान आदि जगहों पर यह सुविधा निशुल्क भी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *