September 23, 2023
ब्लड बैंक के पैथोलॉजिस्ट के लिये लिया गया इंटरव्यू

डेस्क: जिले में ब्लड बैंक को संचालित करने के लिये पैथोलॉजिस्ट व अन्य पदों के लिये साक्षात्कार हुआ,22 लोगों की जगह खाली होने पर भी मात्र 4 लोगों का ही इंटरव्यू हो सका,इसमें भी 2 लोग ओवरऐज होने की वजह से बाहर हो गये। आपको बता दे कि ब्लड बैंक को जल्द सुचारू रूप से चलाने के लिये प्रशासन लगातार प्रयासरत है,साथ ही लाइसेंस रिन्युअल के लिये फॉर्म 27 भी भरने का काम होने लगा था लेकिन पैथोलॉजिस्ट के न आने से संभावनाएं धूमिल हो गयी थी अब उनमें तेजी लायी जा रही है। पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिये एक पैनल का गठन किया गया था जिसमें डीएम अभिषेक सिंह,सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव,सीएमएस डॉ लाखन सिंह रहे जिन्होंने कल एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *