लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में रोज़ाना कई लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन इस बार एक छोटी बच्ची की मासूम सी मांग ने सभी का दिल जीत लिया। बच्ची ने CM योगी के सामने कहा –


“आप मेरा एडमिशन करवा दो…”
इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए उससे बातचीत की और मज़ाक में पूछा –
“क्या तुम स्कूल नहीं जाना चाहती?”
बच्ची ने झट से जवाब दिया – “नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं!”
बच्ची की बातों ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। जब CM योगी ने पूछा कि किस क्लास में एडमिशन चाहिए, तो बच्ची ने मासूमियत से कहा –
“ये तो मुझे नहीं पता।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची का तुरंत स्कूल में दाखिला कराया जाए। यह पूरा दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लाखों लोग इस पल की सराहना कर रहे हैं।


#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | During ‘Janta Darshan’, a girl requested Chief Minister Yogi Adityanath to get her enrolled in school. The CM interacted with her and instructed the officials to get the girl enrolled pic.twitter.com/wuH3xAfNbD
— ANI (@ANI) June 23, 2025
📍 जनता दरबार: आम जनता की आवाज़ तक पहुंच
CM योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास या गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में नियमित रूप से जनता दरबार लगाते हैं। यहां आम नागरिक अपनी शिकायतें, समस्याएं और ज़रूरतें सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकते हैं।
कैसे जाएं जनता दरबार में?


- CM आवास पर सीधा पहुंच सकते हैं
- पहले jansunwai.up.nic.in पर शिकायत पंजीकृत कर सकते हैं
- जनता दरबार की तारीखें वेबसाइट पर अपडेट होती हैं