September 23, 2023
मीडिया अधिकार मंच भारत के सहयोगी संरक्षक बने डॉ.पीयूष द्विवेदी

रिपोर्ट- सतेन्द्र सिंह सेंगर 

औरैया: मीडिया अधिकार मंच भारत के संरक्षक अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह सेंगर एवं महासचिव जितेन्द्र सिह ने आज नोएडा(Noida) में देश के जाने पहचाने  उद्योग पति श्री डॉ. पीयूष द्विवेदी जी से  शिष्टाचार भेट कर उनसे मीडिया अधिकार मंच भारत नाम का संगठन बनाये जाने की चर्चा करते हुये देश के चौथे स्तम्भ पत्रकारों की बदहाली के बारे बताया और मीडिया अधिकार मंच भारत में संरक्षक पद गृहण कर आशीर्वाद के रुप में सहयोग करने की अपील की।

जिसपर श्री डॉ. पीयूष द्विवेदी ने अपनी मुहर लगाते हुये संरक्षक पद को स्वीकार कर लिया है। इस  कार्यक्रम में सबसे बडा योगदान डॉ. पीयूष द्विवेदी के साथी श्री रज्जन तिवारी का रहा जिन्होने इस कार्यक्रम का आयोजन कर मीडिया अधिकार मंच भारत के संयोजक अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर और महासचिव जितेन्द्र सिंह को डॉ. पीयूष द्विवेदी जी से मिलाने मे अहम भूमिका निभाई। मुलाकात के दौरान मीडिया अधिकार मंच भारत के शपथ गृहण समाहरोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओरैया आने  के लिये आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सतेन्द्र सेंगर एव जितेन्द्र सिंह के अलावा ओम चौहान तथा पुष्पेन्द्र सिंह सिकरवार मौजूद रहे जोकि नोएडा में मीडिया अधिकार मंच भारत की कार्यकारणी टीम बनाने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *