रिपोर्ट:सोमपाल गौतम
औरैया: जिले के दिबियापुर क्षेत्र में उस समय खलबली मच गयी जब पीबीआरपी स्कूल के निकट एक युवक शव पड़े होने की सूचना लोगो को मिली,लोगों द्वारा अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि युवक बाइक समेत सड़क से खंदी में जा गिरा व उसको चोट लगने के कारण वह उठ नहीं सका सम्भवतः रात्रि में ठंड लगने से उसकी मृत्यु हो गयी। युवक पड़ोसी जनपद जालौन का निवासी था व स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। सूचना मिलते ही मौके पर दिबियापुर पुलिस पहुँची, वहीं पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है हर पहलू पर जाँच की जा रही है व शव का पंचनामा भर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को चिचौली पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है व युवक के परिजन मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक मृत्यु होने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है,फ़िलहाल पुलिस घटना की सिलसिलेवार जाँच में लगी है।
युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,दिबियापुर-औरेया मार्ग पर पीबीआरपी स्कूल के पास मिला युवक का शव

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment
Leave a Comment