September 23, 2023
औरैया: 'वृक्षारोपण जन आंदोलन' के तहत विद्यालय में रोपे गये पौधे

रिपोर्ट-आयुष गुप्ता,औरैया: वन महोत्सव कार्यक्रम ‘वृक्षारोपण जन आंदोलन’ के अंतर्गत सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा और डीएफओ सुंदरेशा के दिशा निर्देशन में तथा वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) बबीता सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और विद्यालयी स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रेंजर बबीता सिंह ने कहा कि मानव जीवन और समूचे पर्यावरण के लिए वृक्ष अत्यंत जरूरी हैं। यदि इंसान पौधा रोपण नहीं करेगा और पेड़ो का कटान जारी रहेगा, तो इंसानी वजूद खतरे में पड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है।

इस अवसर पर वन विभाग के उपनिरीक्षक राकेश तिवारी ने कहा कि पौधे हमारे पर्यावरण को शुद्ध रखने में अहम योगदान देते हैं। इस लिए हम सभी को वर्ष भर अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए। वहीं ग्राम प्रधान राज कुमार गौतम उर्फ सोनू ने इन पौधों को सहेजने के लिए वर्ष भर इनकी सेवा का भी सभी को संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक सुभाष रंजन दुबे ने कहा ने वृक्ष लगाने से ज्यादा उसकी रक्षा का संकल्प लेना भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इस अवसर उन्होंने वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने की बात कही। वहीं वन विभाग के उपनिरीक्षक दिव्यांशु कटियार ने बताया कि इच्छुक लोगों को उनके कृषि जलवायु की अनुकूलता के अनुसार उनकी पसंद की प्रजातियों के पौधे निःशुल्क उपलब्ध करायै गये हैं। कार्यक्रम में रेंजर बबीता सिंह के अतिरिक्त, वन उपनिरीक्षक राकेश तिवारी, दिव्यांशु कटियार, कानिस्टेबल रूबी, ग्राम प्रधान राज कुमार गौतम के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण, सहायक अध्यापक चंद्रप्रकाश, कुलदीप सिंह, सुभाष रंजन दुबे और अवधेश पोरवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *