September 23, 2023
कार्तिक पूर्णिमा पर लोगों ने पंचनद धाम पर लगाई आस्था की डुबकी

पचनद में दीप दान एवं पूजन करती महिलांए

रिपोर्ट: एन एस कुशवाहा/विवेक दुबे

औरैया: देश के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थान पंचनद धाम बाबा साहब मंदिर पर कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज आस्था की डुबकी लगाई जिसमें देखा गया कि लोगों ने बढ़-चढ़कर के वहां पर दान पुन्य कर अपने को धन्य समझा, कार्तिक माह सभी 12 माह में आति पुनीत और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मास माना जाता है । शास्त्रों में बताया गया है कि कार्तिक माह में स्नान कर भोलेनाथ का अनुष्ठान और दीपदान करने से सौभाग्यशाली जीवन प्राप्त होता है । कन्याएं इस माह प्रतिदिन स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा कर अपने सुयोग्य वर और उज्जवल भविष्य की कामना भी करती हैं जो उनको प्राप्त भी होता है ।  इसी क्रम में आज पचना धाम पांच नदियों के संगम यमुना चंबल सिंध पहूज क्वांरी नदियों पर लोगों ने सुबह से ही पहुंचकर आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी जो खबर लिखे जाने तक जारी थी वहां पर शासन प्रशासन ने प्रतिवर्ष लगने वाले भव्य मेले के लिए आदेश नहीं दिया जिसके कारण मेला प्रांगण में बीड़ा बताशा  प्रसाद और कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा कोई भी बड़ा आयोजन मेले में नहीं देखा गया।

इस आयोजन में शासन प्रशासन के अलावा मेला कमेटी और मंदिर कमेटी के अतिरिक्त पास के गांव में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग दिया जिसमें यहां के स्थानीय निषाद संप्रदाय की भूमिका महत्वपूर्ण देखी गई जिन्होंने अपनी छोटी-छोटी नाव नदी में किसी दुर्घटना को ना होने देने से बचाने के लिए वहां पर तैनात कर रखी थीं कुछ लोगों को नौका विहार भी करते देखा गया तथा नदी तट पर महिलाओं को स्थानीय लोकगीत गाकर पूजा करते हुए देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *