रिपोर्ट-आयुष गुप्ता ,औरैया – “नेता नहीं जनता का चहेता हूं,दीपू सिंह का बेटा हूं”। जी हां हम बात कर रहे हैं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह राजावत की। वह बराबर अपने क्षेत्र की जनता एवं पिता के क्षेत्र के गरीब लोगों की सेवा करने में लगे हैं। बताते चलें कि सदर ब्लाक के ग्राम कादलपुर में मृतक के परिजनों के भरण-पोषण का 4 वर्षो से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह जिम्मा उठा रहे हैं। हर माह की भांति इस माह भी कादलपुर में बेसहारा अनाथ किरन देवी के परिवार के घर राशन सामग्री उनके पुत्र नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह राजावत ने पहुंचाई पहुँचाई। वही उनकी बेटियों की शादी की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले ली।
“नेता नहीं,बेटा हूं” : नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नें गरीब के घर पहुंच कर की मदद

औरैया टाइम्स एक क्षेत्रीय हिंदी न्यूज़ पोर्टल है,हम अपने जनपदवासियो को जनपद की प्रत्येक छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी खबर से रूबरू करवाने का प्रयाश करते है और खबर की सत्यता की जाँच करके के ही अपने पाठको तक पहुंचाते हैं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या अपना लेख वेबसाइट पे पब्लिश करवाना चाहते हैं तो हमें (auraiyatimes.in@gmail.com)
Leave a Comment