September 23, 2023
"नेता नहीं,बेटा हूं" : नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नें गरीब के घर पहुंच कर की मदद

बच्चों के बीच जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर

रिपोर्ट-आयुष गुप्ता ,औरैया – “नेता नहीं जनता का चहेता हूं,दीपू सिंह का बेटा हूं”। जी हां हम बात कर रहे हैं  निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह राजावत की। वह बराबर अपने क्षेत्र की जनता एवं पिता के क्षेत्र के गरीब लोगों की सेवा करने में लगे हैं। बताते चलें कि सदर ब्लाक के  ग्राम कादलपुर में मृतक के परिजनों के भरण-पोषण का 4 वर्षो से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह जिम्मा उठा रहे हैं। हर माह की भांति इस माह भी कादलपुर में बेसहारा अनाथ किरन देवी के परिवार के घर राशन सामग्री उनके पुत्र नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कर्मवीर सिंह राजावत ने पहुंचाई पहुँचाई। वही उनकी बेटियों की शादी की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *