September 23, 2023
औरैया: बैक पेपर की परीक्षा हुई संपन्न

रिपोर्ट-मनमोहन सिंह परमार
औरैया: क़स्बा ककोर स्थित जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को वर्ष 2018 की बैक पेपर की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली में परीक्षा दी,आपको बता दें कि जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को बाल विकास के बैक पेपर की परीक्षा प्रथम पाली में कराई गई,जिसमें पंजीकृत 199 परीक्षार्थियों में से 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही 158 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय की प्रवक्ता अरविंद कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2018 में बाल विकास के पेपर में फेल हुए परीक्षार्थियों की बैक पेपर के तहत परीक्षा कराई जा रही है। उक्त परीक्षा को पर्यवेक्षकों की निगरानी में कराया जा रहा है,परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं है। सभी छात्र छात्राएं स्वतंत्र रूप से परीक्षा दे रहे हैं। इस मौके पर पर्यवेक्षक दीन मोहम्मद व चंद्रकांत राजपूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *