विवादित टिप्पणी और माफी की मांग

01

पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर विवादित टिप्पणी की थी , जिसके बाद उन्हें संतों और भक्तों से माफी मांगने के लिए कहा गया था।

संतों का विरोध और धमकियां

02.

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद देशभर में संतों ने विरोध किया और प्रदर्शन किए। मथुरा महापंचायत ने उन्हें चार दिन के भीतर बरसाना आकर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया था।

प्रेमानंद महाराज की फटकार

03.

प्रेमानंद महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी । उन्होंने कहा कि शास्त्रों का ज्ञान नहीं होने पर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। प्रेमानंद महाराज ने लोगों से कहा कि ऐसे व्यक्तियों से भागवत कथा नहीं सुननी चाहिए।

वृंदावन में नाक रगड़कर माफी

04.

आज शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और राधारानी के मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी। माफी मांगने के बाद उन्होंने ब्रजवासियों और राधारानी से क्षमा याचना की और कहा कि वह ब्रजवासियों के प्रेम के कारण यहां पहुंचे हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा की अपील 

05.

माफी मांगने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभा से निवेदन किया कि कोई किसी को अपशब्द न कहे, केवल "राधे-राधे" और "महादेव" कहें। उन्होंने कहा कि उनकी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है तो वह क्षमा चाहते हैं।