रिपोर्ट:आयुष गुप्ता(छोटू)
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से औरैया मंडी स्थल पर आने जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगावाये गये। यात्री कर माल अधिकारी रेहाना बानो ने परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ एक कैंप लगाया जहां पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त द्वारा विभागों के अधिकारियों तथा स्थानीय व्यापारी संगठनों,चीनी मिल प्रबंधन तथा अन्य संगत संस्थानों में संचालित होने वाले ट्रैक्टर ट्रालीयों पर नियमानुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। संभागीय निरीक्षक बलवंत सिंह यादव,मंडी सचिव,अरुण कुमार गुप्ता द्वारा ट्रैक्टर ट्रालीयों पर नियमानुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए जाने की कार्रवाई की गई। कैंप में परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं प्रवर्तन सिपाही आदि मौजूद रहे।
ट्रैक्टर-ट्राली पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

Leave a comment
Leave a comment