
अजीतमल: विज्ञान कितना भी बढ़ चुका हो लेकिन भगवान और आस्था के सामने कभी-कभी विज्ञान को अपने तथ्यों को भूलने को विवश होना पड़ता है। वहीं आज के इस आधुनिक युग में जहाँ अस्पतालों और एलोपैथी दवाओं की भरमार है, वहीं भारत के ऋषि-मुनियों के रिसर्च के आगे अभी भी एलोपैथी दवाएं बेदम नजर आती है। अपने ही जनपद से ऐसी ही कहानी सामने आ रही है। जहाँ अजीतमल के पास पड़ने वाले गड़िया लाल सिंह गाँव में एक स्थान में ब्लड प्रेशर के मरीज बिना एलोपैथी दवाओं के जड़ी बूटी द्वारा ठीक हो जाते है। इस स्थान में दवा देने वाले कौस्तुभ दुबे ने बताया कि इस स्थान में आने वाले मरीजों का इलाज पूर्णतया निःशुल्क किया जाता है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इस दवा को सोमवार के दिन ही दिया जाता है, वहीं यह स्थान मुख्यालय से केवल 9 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं इटावा,कानपुर देहात,कानपुर नगर आदि जनपदों के सैकड़ों लोग यहाँ से बेहतर होकर जा चुके है। वहीं उन्होंने आगे बतलाते हुये कहा कि यह केवल इस स्थान की सिद्धि ही है जहाँ लोग पूर्णरूपेण ठीक हो जाते है, यह सब यहाँ स्थापित भगवान शिव के मंदिर के आशीर्वाद से ही संभव हो पाता है, इस वजह से यहाँ आने वाले मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।