रिपोर्ट- आयुष गुप्ता ,औरैया- कोरोना की दूसरी लहर में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों के लिए अब व्यापार मंडल आगे आ गया हैं। गुरुवार को व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले के सभी थानों में मास्क तथा सेनीटाइजर के अलावा भाप की मशीन उनकी सुरक्षा के लिए सौंपी। इस मौके पर शहर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।कोरोना की दूसरी लहर में जहां लोग डाउन चल रहा है वहीं बाजार भी सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुल रहे हैं। ऐसे में कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस जनों के लिए समाजसेवी आगे आने लगे हैं । गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व व्यापार मंडल से जुड़े नेता राज कुमार सक्सेना के साथ सुधीर पुरवार,अखिलेश सक्सेना,गोपाल जी दुबे,मोहम्मद बबलू आदि ने पुलिस अधीक्षक गौतम से भेंट कर मास्क सैनिटाइजर भाप की मशीन आदि उपलब्ध कराई। साथ ही जिले के सभी थानों में भी मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। व्यापारी नेता राजकुमार सक्सेना ने पिछले साल लॉकडाउन के समय शहर व आसपास के क्षेत्र के लोगों को निशुल्क राशन मुहैया कराया था, उनकी इस पहल की सभी ने खूब सराहना की थी। इस बार भी वह मास्क सेनीटाइजर बांट रहे हैं। गुरुवार से इसकी शुरुआत हो गई है। व्यापारी नेता ने बताया अभी और भी कोरोना वॉरियर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।