September 23, 2023

रिपोर्ट: सतेंद्र सिंह सेंगर
औरैया शनिवार को तिलक महाविद्यालय में जनपद मे नव नियुक्त 123 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष 108 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। माननीय प्रभारी मंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी जी द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा जी, माननीय सदर विधायक रमेश दिवाकर जी, भाजपा मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा,अनुराग मिश्रा अध्यक्ष किसान मोर्चा,विवेक पाठक अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा व नगर अध्यक्ष श्यामू अवस्थी आदि मौजूद रहें।
शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों से वार्ता की गई और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में जनपद औरैया में एनआईसी कक्ष में प्रभारी मंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी जी की द्वारा नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र पाने वालों में शिखा यादव, अपर्णा त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार, अमरीश कुमार आदि शामिल रहें।माननीय प्रभारी मंत्री जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इसके बाद माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा तिलक डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में नवनियुक्त 103 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में माननीय कोर्ट के दिए गए फैसलों के बाद तेजी से कार्य करते हुए 31277 शिक्षकों की भर्ती पहले की जा चुकी थी दूसरे चरण में अवशेष 36590 की भर्ती पूरी की गई है। जिसमें औरैया में 123 की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने शिक्षामित्रों को धोखे में रखते हुए उनके भविष्य को दांव पर लगाया था। इस सरकार ने उनका ध्यान रखते हुए उन्हें उनका भविष्य बेहतर बनाते हुए उनको नियुक्ति दी है।
उन्होनेे कहा कि सरकार यह भर्ती वर्ष 2019 में पूरी होनी थी,परंतु अदालतों में मामला जाने के कारण देरी हुई है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों के शिक्षक जीवन की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिलने में बहुत मदद मिलेगी उन्हें बहुत ही योग्य शिक्षक मिलेंगे। इससे उनकी शिक्षा में काफी सुधार होगा। प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी का पूरा प्रयास है कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर से बेहतर बनाया जाए। सरकार इसी दिशा में कार्यरत है।
मंत्री जी ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि अपनी कक्षाओं के सभी बच्चों को उनकी बौद्धिक क्षमता के अनुसार शिक्षा दें। शिक्षक बच्चों को इतनी बेहतर शिक्षा प्रदान करें कि उनके अभिभावक आपको बधाई दें। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कर देश को सशक्त व मजबूत बनाने की जिम्मेदारी आप शिक्षकों पर है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने मिशन शक्ति अभियान पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर रोक लगाई है। मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया जोकि अराजक तत्व एवं असामाजिक तत्वों से महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करता है। प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये और उनकी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालंबन की ओर कदम बढ़ा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जनपद में 123 शिक्षकों की सूची भेजी गयी है। जिसमें से आज 108 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये है। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे पूरी लगन से शिक्षक कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने सभी विद्यार्थियों को समान रूप से देखें उनसे किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करें। सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं सभी नवनियुक्त शिक्षक इन दिशानिर्देशों को अच्छे से अध्ययन कर लें और उसी के अनुसार बच्चों को शिक्षा प्रदान करें। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सम्बोधन में सभी नव नियुक्त शिक्षकों बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा,बीएसए चंदना राम इकबाल यादव,सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *